Uttar Pradesh: Unnao में Ganga River के किनारे दफन मिले सैंकड़ों शव, जांच के आदेश | वनइंडिया हिंदी

2021-05-13 310

In the second wave of Corona, there is an outcry in the country. Everyday, due to the death of thousands of corona-infected patients, the place in the crematorium and the cemetery has started getting less. After the incident of shedding of bodies in the Ganges, now horrifying pictures have also come out of Unnao. Here people are being buried in the sand on the banks of river Ganges.

कोरोना की दूसरी लहर में देश में हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज हजारो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से श्मशान घाट और कब्रिस्तान में जगह कम पड़ने लगी है. गंगा में शव बहाने की घटना सामने आने के बाद अब उन्नाव से भी भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। यहां गंगा नदी के किनारे ही लोगों ने शवों को रेत में दफनाया जा रहा है.

#Coronavirus #UnnaoNews #UnnaoCremationSite